ट्रेनों में बढ़ी भीड़, चलती रहेगी 10 समर स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल

रांची: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों को जारी रखने का निर्णय लिया है | वहीं इसे कबतक चलाया जाएगा इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है | बता दें कि ट्रेनों में यात्री कम होने के बाद रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेनों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया था |

इस तारीख तक चलेगी ट्रेन

* 06507 एसएमवीटी बेंगलुरु-खड़गपुर स्पेशल 14.06.2024 तक चलती रहेगी
* 06508 खड़गपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल 17.06.2024 तक चलती रहेगी
* 06585 एसएमवीटी बेंगलुरु-हावड़ा स्पेशल 14.06.2024 तक चलती रहेगी
* 06586 हावड़ा-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल 15.06.2024 तक चलती रहेगी
* 06569 एसएमवीटी बेंगलुरु-गुवाहाटी स्पेशल 09.06.2024 तक चलती रहेगी
* 06570 गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल 12.06.2024 तक चलती रहेगी
* 06563 एसएमवीटी बेंगलुरु-मालदा टाउन स्पेशल 09.06.2024 तक चलती रहेगी
* 06564 मालदा टाउन-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल 12.06.2024 तक चलती रहेगी
* 06221 मैसूर-मुजफ्फरपुर स्पेशल 10.06.2024 तक चलती रहेगी
* 06222 मुजफ्फरपुर-मैसूर स्पेशल 13.06.2024 तक चलती रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *