बोकारो : बोकारो पुलिस ने चार अपराधियों को घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है | गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2 देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है | बोकारो पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बोकारो सिटी थाना क्षेत्र के दूंदी बाजार के माड़ीपटी में योजना बना रहे हैं | बोकारो सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दूंदी बाजार के माड़ीपटी में छापामारी की गई, जहां से यह चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया | बोकारो सिटी डीएसपी की मानें तो इन चारों में से एक अपराधी का पूर्व में भी कई थाना में आर्म्स एक्ट के कई मामले चल रहे है, पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है की यह किस घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए यह चारों अपराधी आर्म्स के साथ एक जगह जुटे थे | चारों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
