हरमू रोड स्थित गौशाला चौक के पास एक बार (BAR) में बुधवार की रात गाना बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद गोलीबारी की घटना सामने आई है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. गोली चलाने वाला किसी प्रभावशाली ‘सफेदपोश’ नेता का अंगरक्षक बताया जा रहा है.
भोजपुरी गाना बजाने को लेकर हुआ था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, बार में भोजपुरी गाना बजाने को लेकर कुछ लोगों के बीच बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि मौके पर मौजूद एक निजी सुरक्षा गार्ड ने फायरिंग कर दी. बार में गोली चलने के बाद अफरा-तफरी मच गई. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस फिलहाल बार में मौजूद लोगों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना की पूरी जानकारी जुटाई जा सके.
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोली चलाने वाला गार्ड कौन है और विवाद किस वजह से शुरू हुआ था.