कांग्रेस ने बीजेपी को फिर लिया निशाने पर, हिम्मत है तो 10 साल के रिपोर्ट कार्ड पर बात करे

रांची :हिम्मत है तो इलेक्ट्रोल बॉन्ड पर मोदी जी प्रेस कांफ्रेंस करके देश की जनता को सच्चाई बताएं | अब की बार 400 पार नहीं अबकी बार 400 पर हार | हर साल 2 करोड़ नौकरी, महंगाई कम करना, पेट्रोल डीजल का दाम कम करना, किसानों की आय दोगुनी करना, महिलाओं को सशक्त करना इसकी गारंटी का क्या हुआ | ये बातें सतीश पौल मुजनी चेयरमैन मीडिया विभाग झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कही | उन्होंने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि इलेक्टोरल बांड के खुलासे के बाद देश की जनता पूरी तरह जान चुकी है कि बीजेपी और मोदी जी किस तरह सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर अपनी जेब भर रहे हैं | उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो दस साल के रिपोर्ट कार्ड पर बीजेपी बात करें |

भाजपा के नेताओं के बीच घबराहट का माहौल

इंडिया गठबंधन की उलगुलान महारैली की घोषणा के बाद से बाबूलाल जी की बौखलाहट दिखाई दे रही है | भाजपा के नेताओं में घबराहट का माहौल है | बाबूलाल जी को परिवार की बात करना शोभा नहीं देता | उन्हें अपने बीजेपी पार्टी में भी देखना चाहिए कि परिवारवाद की क्या परिभाषा है | भाजपा अपनी हार से बुरी तरह बौखलाई हुई है | इसलिए सिर्फ धार्मिक उन्माद, हिंदू-मुसलमान जैसी उट पटांग बातें कर देश की जनता को भ्रमित करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं | ये लोग जानते हैं कि अबकी बार 400 पार नहीं अबकी बार 400 पर हार होने वाली है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *