रांची : झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 24 जून को बैठक बुलाई है | दिल्ली में होने वाली इश बैठक में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल के अलावा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद रहेंगे | बैठक में विधानसभा के प्रत्येक सीट के बारे में चर्चा होगी | वहीं किन मुद्दों को लेकर पार्टी विधानसभा चुनाव में जाएगी इसपर भी चर्चा होगी | बैठक में 2019 के चुनावी परिदृश्य और वर्तमान हालात पर चर्चा कर आगामी चुनाव के लिए रणनीति तैयार की जायेगी !