रिम्स में मेडिकोज के लिए बनी कमिटी, शिकायतों पर होगी कार्रवाई

रांची: राज्य के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल रिम्स में हाल में हुई मारपीट की घटना के बाद रिम्स प्रबंधन ने एक कमिटी का गठन किया है | जिसमें सिटी एसपी, होमगार्ड कमांडेंट और एडिशनल मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को रखा गया है | ये लोग मेडिकोज की शिकायतों को प्राथमिकता में रखते हुए कार्रवाई करेंगे | जल्द ही सभी का वाट्सएप व संपर्क नंबर जारी कर दिया जाएगा | इससे मेडिकोज किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल इसकी सूचना दे सकेंगे | वहीं प्रबंधन ने मेडिकोज को भी सख्त हिदायत दी है कि किसी भी हाल में कानून को हाथ में नहीं लेंगे | जिससे कि रिम्स की छवि खराब हो |

मारपीट की घटना के बाद जागा प्रबंधन

कुछ दिनों पहले रिम्स में मेडिकोज और होम गार्ड्स के बीच मारपीट की घटना के बाद प्रबंधन ने कमिटी बनाई है | प्रबंधन का कहना है कि अगर घटना की जानकारी पहले मिल जाए तो इस तरह की नौबत ही नहीं आएगी | चूंकि मारपीट की घटना देर रात हुई | हंगामा तो तो देर शाम को ही हुआ था | इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को बाद में मिली | तबतक देर हो गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया | यह देखते हुए नई कमिटी बनाई गई है | शिकायत मिलने पर कमिटी आपसी तालमेल के साथ काम करेगी | इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *