रांची। धनबाद जिले के गोविंदपुर अंचल के सीओ शशिभूषण सिंह मंगलवार को ईडी के रांची एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। इसके बाद ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी। शशिभूषण सिंह से ईडी जमीन के दस्तावेजों के बारे में पूछताछ करेगी, जो छापेमारी के दौरान उनके आवास से मिली थी।
उल्लेखनीय है कि ईडी चार अप्रैल को विधायक अंबा प्रसाद और पांच अप्रैल उनके भाई अंकित साव से पूछताछ करेगी। वसूली, अवैध बालू खनन और जमीन पर कब्जा को लेकर ईडी ने 12 मार्च को विधायक अंबा प्रसाद सहित 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान 35 लाख रुपये, डिजिटल उपकरण, सर्किल कार्यालयों, बैंकों आदि के नकली टिकट और हाथ से लिखी रसीदें, डायरियां आदि के रूप में विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद और जब्त किए गए थे। तलाशी के दौरान झारखंड राज्य में अवैध बालू खनन से जुड़े साक्ष्य भी जब्त किये गये थे।