JSSC की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं की प्रक्रिया सितंबर तक पूरी करें : सीएम

  • चंपई सोरेन ने JSSC को दिया परीक्षाओं के आयोजन में गोपनीयता और पारदर्शिता बरतने के निर्देश
  • जेएसएससी कर रहा 8 परीक्षाओं के जरिये 35 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया

रांची : मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया तेज करने को लेकर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की | इस दौरान उन्होंने चयन प्रक्रिया को समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया | सीएम ने जेएसएसी द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की जानकारी ली | कहा कि आयोग जो भी कैलेंडर जारी करे उसी के प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन करें. उन्होंने जेएसएससी को सितंबर तक सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया | कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है | ऐसे में सरकारी विभागों में जो भी रिक्तियां हैं और जिन पदों पर नियुक्ति की जानी है,  उसकी चयन प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए | उन्होंने यह भी कहा कि सभी नियुक्तियों में सरकार की नियुक्ति नियमावली और रोस्टर का पालन होना चाहिए |

नियुक्तियों में कोई अनियमितता बर्दाश्त नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि जेएसएससी द्वारा जो भी प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन हो, उसमें पूरी गोपनीयता और पारदर्शिता बरती जानी चाहिए | इसमें किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी | अगर पेपर लीक जैसी घटनाएं होती है तो जो भी दोषी पाए जाएंगे दोषी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी |

उत्पाद सिपाही और आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर निर्देश

मुख्यमंत्री ने डीजीपी और जेएसएससी के अध्यक्ष से कहा कि झारखंड उत्पाद आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए 580 पद और झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा के 4919 पदों पर प्रक्रिया अविलंब शुरू की जाए | डीजीपी ने बताया कि झारखंड उत्पाद आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण इसी माह शुरू हो जाएगा |  इसकी प्रक्रिया पूरी होने पर सफल अभ्यर्थियों की सूची जेएसएससी को उपलब्ध करा दी जाएगी | मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि शारीरिक दक्षता परीक्षण में पारदर्शिता और निगरानी के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *