

यह छोटा सा प्रयास, आने वाली पीढ़ी के लिए नई राह खोलेगा: श्री Hemant Sorenराज्य सरकार की युवाओं के प्रति प्रतिबद्धता एवं रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम…मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व तथा प्रयासों के परिणाम स्वरूप स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा IT कंपनी #HCLTech के साथ #MoU संपन्न। इस समझौते के तहत झारखण्ड के 24 जिलों के 12वीं पास छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट लिंक्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम HCL TECHBEE से जोड़ा जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्टूडेंट्स को IT सेक्टर के लिए तैयार करना तथा उन्हें व्यावसायिक कौशल एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करना है।मुख्यमंत्री ने कहा MoU का उद्देश्य #HCLTech द्वारा हमारे राज्य के स्कूलों में जाकर प्रोग्राम की जानकारी देना है।

स्टूडेंट्स अगर इनके कोर्स में सफल होते हैं तो उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे प्रोग्राम संचालित करने वाली अन्य कम्पनियाँ भी आएँ, सरकार उनको मदद करेगी। इस प्रोग्राम में जो खर्च आएगा, उसकी व्यवस्था हमने पूर्व में ही कर दी है। गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ आप सभी स्टूडेंट्स लें। ₹15 लाख तक का ऋण बैंक के माध्यम के प्रदान कराया जा रहा है।

आप आगे बढ़ें, सरकार आपके साथ है। निश्चित रास्ते की ओर बढ़ने का मौका स्टूडेंट्स को प्रोग्राम के ज़रिए मिलेगा। आप लगन के साथ हिस्सेदारी निभाएँ। आपको अवश्य सफलता मिलेगी। स्टूडेंट्स बेहतर राह बनाने की ओर अग्रसर हों, सभी बच्चों को शुभकामना।