रांची : ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी की मां का निधन होगया | उनकी मुस्तरी खातुन को हार्ट अटैक आया था | 80 साल की उम्र में मौत से परिवार में शोक की लहर है | मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दुख जताया है | वहीं अन्य नेताओं ने भी शोक जताया | पूर्व सांसद फुरकान अंसारी व मंत्री डॉ इरफान अंसारी को फोन कर सभी ने सांत्वना दी | जनाजे की नमाज मधुपुर के लखना कब्रिस्तान में होगी !