CID ने झारखंड समेत 18 राज्यों में ठगी करने वाले अपराधी को हैदराबाद से किया गिरफ्तार

रांची: झारखंड सीआईडी ​​ने रांची साइबर सेल थाने में दर्ज 1.40 करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है | सीआईडी की टीम ​​ने उसे हैदराबाद से गिरफ्तार किया है | जिसकी पहचान माकिरेड्डी सुजीत कुमार है | उसके खिलाफ झारखंड समेत 18 राज्यों में साइबर ठगी के 94 मामले दर्ज हैं | यह जानकारी सीआईडी ​​ने मंगलवार 02 जुलाई को दी |

ट्रेडिंग का लालच देकर करते थे ठगी

रांची साइबर सेल में दर्ज शिकायत में वादी ने कहा कि फेसबुक पर रील देखने के दौरान उसे एक लिंक दिखाई दिया | जिसमें ट्रेडिंग के जरिए मुनाफा कमाने की बात लिखी थी | उस लिंक पर क्लिक करते ही उसके फोन पर एक एप्लीकेशन (अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट) डाउनलोड हुआ | फिर उसने उस एप पर रजिस्ट्रेशन किया |

बैंक खातों में पैसा डालकर निवेश करने का देते थे लालच 

इसके बाद कंपनी के कस्टमर केयर अधिकारी ने उससे व्हाट्सएप पर संपर्क किया और अलग-अलग बैंक खातों में पैसा डालकर निवेश करने का लालच दिया | अलग-अलग बैंक खातों में पैसा डालने के बाद रजिस्टर्ड एप पर फर्जी मुनाफा दिखता था | हालांकि, वह इसे कभी भुना नहीं सका | इस तरह साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 1.40 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर ली | वहीं ट्रांजेक्शन के आईपी का सर्वर दुबई में मिला |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *