लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में परेड की सलामी ली और शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की | इस मौके पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया, जिसमें फतेहगढ़ के शहीद आरक्षी रोहित कुमार और कन्नौज के शहीद आरक्षी सचिन राठी के परिजनों को विशेष सम्मान दिया गया | मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में पुलिसकर्मियों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं | उन्होंने पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता 70 फीसदी तक बढ़ाने की घोषणा की, जिससे राज्य पर 58 करोड़ रुपए का व्यय भार आएगा |इसके साथ ही, मृत पुलिसकर्मियों के कानूनी वारिसों को अनुग्रह राशि प्राप्त करने में आने वाली अड़चनों को समाप्त करने का आश्वासन दिया | सीएम योगी ने यह भी बताया कि बैरकों में रहने वाले आरक्षी और मुख्य आरक्षियों के आवासीय भत्ते के लिए 47 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिसका लाभ लगभग 25 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को मिलेगा | खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए पहले की 70 लाख रुपए की राशि को बढ़ाकर अब 10 करोड़ रुपए करने की घोषणा की गई है |
अंत में, पुलिस बल के आवासों के बेहतर रखरखाव के लिए 1380 करोड़ रुपए का एक कार्पस फंड बनाने की भी घोषणा की गई | मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सभी कदम पुलिसकर्मियों की भलाई और उनके समर्पण को सम्मान देने के लिए उठाए गए हैं |