प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

नई दिल्ली : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय में मुलाकात की | इस दौरान हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया | यह जानकारी मुख्यमंत्री ने सोमवार (15 जुलाई) को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर ट्वीट कर दी | उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से एक शिष्टाचार  मुलाकात हुई | बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों दिल्ली की यात्रा पर हैं |

एक दिन पहले ही उन्होंने कांग्रेस की सर्वोच्च नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की थी | उन्होंने मीडिया को बताया था कि जेल से बाहर आने के बाद वह सोनिया गांधी से मिलने आए थे | तब उनके साथ उनकी पत्नी  कल्पना सोरेन भी मौजूद थी | एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह पहली मुलाकात है | वहीं मुलाकात में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने झारखंड के विकास के लिए चर्चा की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *