रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में जारी डॉक्टरों की हड़ताल के बीच मरीजों से काम पर लौटने की अपील की है | उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की हालिया घटना की जितनी भी निंदा की जाए, कम है | मुख्यमंत्री सोरेन ने बताया कि बंगाल और केंद्र सरकार की एजेंसियाँ दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रयत्नशील हैं और उन्होंने आश्वस्त किया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा |
मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि राज्य के सभी डॉक्टरों से अपील है कि सरकार उनकी वेदना में उनके साथ खड़ी है, लेकिन मरीजों का इलाज भी अत्यंत महत्वपूर्ण है | उन्होंने डॉक्टरों से अनुरोध किया कि वे हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटें और मरीजों के इलाज में सहयोग करें |
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उन्होंने डीजीपी को निर्देशित किया है कि राज्य के अस्पतालों में काम करने वाले सभी कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं | गौरतलब है कि झारखंड में डॉक्टरों की हड़ताल शनिवार को अपने पांचवे दिन में प्रवेश कर गई है |