रांची : रांची आरपीएफ ने मानव तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है | गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान लातेहार जिला निवासी छोटू उरांव एवं रब्लू उरांव के रूप में की गई है | बताया गया कि एक नाबालिग लड़की को पैसे का लालच देकर उसे नौकरी दिलाने के लिए चेन्नई ले जा रहे थे | इसी दौरान दोनों आरोपियों को आरपीएफ ने धर दबोचा | बरामद नाबालिग लड़की को सीडब्ल्यूसी रांची के आदेश पर उसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रेमाश्रय को सौंप दिया गया | दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए आहतू थाना को सौंप दिया |
आरपीएफ रांची मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ रांची के इंस्पेक्टर इंचार्ज दिगंजय शर्मा ने आरपीएफ की मेरी सहेली टीम एवं बीबीए प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई !