चतरा : चतरा जिले में नक्सलियों ने तांडव मचाया है | बुधवार की शाम नक्सलियों ने कुंदा-लावालौंग रोड़ में करिलगड़वा जाने वाली सड़क पर निर्माण कार्य में लगी मिक्सर मशीन को फूंक दिया | इससे करीब 40 लाख का नुकसान हुआ है | मिक्सर मशीन अमौना गांव से मेटेरियल लेकर करिलगड़वा की ओर जा रही थी | इसी दौरान नक्सलियों ने गांव से आधा किमी दूर जंगल में वाहन को रोककर ड्राइवर और मजदूरों को नीचे उतारा | सभी का मोबाइल छीन कर सिम निकाल कर तोड़ दिया, फिर मोबाइल लौटा दिया | इसके बाद वाहन से डीजल निकाल कर मिक्सर मशीन में आग लगा दी |
लेवी को लेकर घटना को दिया गया अंजाम
घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी सनोज चौधरी सीआरपीएफ और जिला बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली | पुलिस ने नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है | बताया जा रहा है कि लेवी को लेकर नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है | सड़क निर्माण कार्य जय मां अंबे कंस्ट्रक्शन के द्वारा कराया जा रहा है | घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है | फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस माओवादी संगठन ने घटना को अंजाम दिया है !