रांची : दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यो के लिए ब्लॉक लिया जाएगा | जिसके कारण 4 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी | वहीं लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के रूट में भी बदलाव किया गया है | इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है |
ये होगा ट्रेनों का रूट
ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 02/09/2024 से दिनांक 29/09/2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम तथा एलूरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा |
ट्रेन संख्या 22837 हटिया-एर्णाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 02/09/2024, 09/09/2024, 16/09/2024 एवं 23/09/2024 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी | मार्ग परिवर्तन के कारण इस ट्रेन का एलुरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा |
ट्रेन संख्या 18637 हटिया-सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 07/09/2024, 14/09/2024, 21/09/2024 एवं 28/09/2024 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी |
ट्रेन संख्या 12835 हटिया-सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु एक्सप्रेस, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 03/09/2024, 08/09/2024, 10/09/2024, 15/09/2024, 17/09/2024, 22/09/2024, 24/09/2024 एवं 29/09/2024 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुडिवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी |
लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों के कारण लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग से चलेंगी |
ट्रेन संख्या 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ दिनांक 23/10/2024 तक अपने निर्धारित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय,बनारस, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज, मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर होकर चलेगी | मार्ग परिवर्तन के कारण ट्रेन का प्रयागराज स्टेशन के स्थान पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर आगमन 10:28 बजे एवं प्रस्थान 10:30 बजे होगा |
ट्रेन संख्या 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ दिनांक 25/10/2024 तक अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर, प्रयागराज, प्रयागराज रामबाग, बनारस, पंडित दीन दयाल उपाध्याय के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय होकर चलेगी | मार्ग परिवर्तन के कारण ट्रेन का प्रयागराज स्टेशन के स्थान पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर आगमन 16:00 बजे एवं प्रस्थान 16:02 बजे होगा |