जनसेना प्रमुख पवन कल्याण बने डिप्टी सीएम
विजयवाड़ा: तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली | शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत कई और केंद्रीय मंत्री समेत कई नेता शामिल हुए | नायडू ने विजयवाड़ा के बाहरी इलाके केसरपल्ली में गन्नावरम हवाई अड्डे के सामने मेधा आईटी पार्क के पास शपथ ली | शपथ ग्रहण समारोह के लिए केसरपल्ली आईटी पार्क को खूबसूरत तरीके से सजाया गया | चंद्रबाबू नायडू के बाद जनसेना के प्रमुख पवन कल्याण ने मंत्री के रूप में शपथ ली | शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी ने चंद्रबाबू का अभिवादन किया | उन्होंने गले मिलकर नायडू को बधाई दी | नायडू के शपथ ग्रहण में रजनीकांत, चिरंजीवी समेत कई अभिनेता भी मौजूद रहे |
अमीर नेताओं में की जाती है चंद्रबाबू की गिनती, 931 करोड़ की संपत्ति
चंद्रबाबू नायडू की गिनती अमीर नेताओं में की जाती है | चुनावी हलफनामे के मुताबिक इनके पास कुल 931 करोड़ रुपये की संपत्ति है | नायडू और उनकी पत्नी नारा भुवनेश्वरी की संपत्ति में बीते पांच सालों में जोरदार उछाल देखने को मिला है | इस अवधि में उनकी नेटवर्थ 39% बढ़ी है | 2019 में उनके पास 668 करोड़ रुपये की संपत्ति थी | उनके और उनकी पत्नी के पास मौजूद चल संपत्ति की बात करें, तो दोनों के पास सोना, चांदी समेत 3 करोड़ रुपये की ज्वैलरी है | कैश की बात करें तो चंद्रबाबू के पास महज 11,560 रुपये, जबकि पत्नी के पास 28,922 रुपये की नकदी है | तो वहीं दोनों के तमाम बैंक अकाउंट्स में 13 लाख रुपये से ज्यादा डिपॉजिट हैं |
सम्बंधित खबरें
पत्नी हैं हेरिटेज फूड्स कंपनी की बड़ी शेयर होल्डर
चंद्रबाबू नायडू की संपत्ति में एक बड़ा हिस्सा उनकी पत्नी की विभिन्न कंपनियों में स्टेक होल्डिंग का है | नायडू ने नेशनल सेविंग स्कीम में 1000 रुपये जमा किए हैं, वहीं उनकी पत्नी नारा भुवनेश्वरी हेरिटेज फूड्स कंपनी में बड़ी शेयर होल्ड र हैं | 1992 में हेरिटेज फूड्स की स्थाेपना की थी, जिसके शेयर बाजार में लिस्टेयड हैं | भुवनेश्वरी के पास इस कंपनी के 2,26,11,525 शेयर हैं और इनकी कुल कीमत 763 करोड़ रुपये से ज्यादा है | इसके अलावा इनके पास बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर हैं |
हैदराबाद में 35 करोड़ का आलीशान बंगला है
चंद्रबाबू नायडू के नाम पर एक एंबेसडर कार है, जिसकी कीमत 2.20 लाख रुपये बताई गई है. अगर अचल संपत्ति की बात करें तो चंद्रबाबू नायडू के नाम पर कोई खेती योग्य जमीन नहीं है, जबकि पत्नी के नाम पर करीब 55 करोड़ रुपये कीमत की एग्रीकल्चर लैंड है | नायडू के नाम पर 77 लाख रुपये की नॉन एग्रीकल्चर लैंड दर्ज है | इसके अलावा हैदराबाद और चित्तूर में दो लग्जरी घर हैं | इनमें से हैदराबाद के पाली हिल स्थित उनके घर की कीमत 35 करोड़ रुपये के आस-पास है !