चंपाई सोरेन देंगे इस्तीफा, राज्य में बनेगी नई सरकार, सत्ताधारी दल के विधायक राज्यपाल को सौंपेंगे समर्थन पत्र

रांची: झारखंड की राजनीति में नया मोड़ आया है | इंडिया गठबंधन विधायक दल की बैठक में अहम फैसला लिया गया है | बैठक में झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चर्चा हुई | वहीं राज्य के अगले सीएम के लिए हेमंत सोरेन के नाम पर सहमति बन गई है | संभावना जताई जा रही है कि राज्यपाल के आज शाम रांची पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं |

इसके बाद हेमंत सोरेन नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे | इंडी गठबंधन विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को एक बार फिर से सत्ता पर बिठाने का निर्णय लिया गया है | इससे इंडी गठबंधन की बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लड़ा जाएगा | वहीं सूत्रों के मुताबिक चंपाई सोरेन को पार्टी और राज्य के अंदर अहम जिम्मेदारी दिए जाने की संभावना जताई जा रही है |

बता दें कि 31 जनवरी को हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद चंपाई सोरेन को झारखंड का सीएम बनाया गया था | 28 जून को हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आते ही एक बार फिर उनके सीएम बनने की चर्चा तेज हो गई थी | और अब इस पर सहमति भी बन गई है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *