जेएमएम से बीजेपी के हो गए चंपाई सोरेन, जानें कब होंगे शामिल

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन दिल्ली दौरे पर हैं. सोमवार देर रात चंपाई सोरेन ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की | इस दौरान अगले राजनीतिक कदम पर निर्णायक फैसला लिया है | अब वह जेएमएम छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं | चंपाई सोरेन के साथ असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी अमित शाह से मुलाकात की |
हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि चंपाई सोरेन 30 अगस्त को रांची में औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल होंगे | इससे पहले हिमंत ने रांची से दिल्ली जाने के दौरान स्वीकार किया कि उनकी चंपाई सोरेन से पांच-छह महीनों से बातचीत हो रही थी | अब चंपाई सोरेन ने जेएमएम छोड़ने का फैसला कर लिया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *