चंपाई सोरेन ने राज्य में विशेष मतदाता पुनरीक्षण की मांग की

झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो रही है. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने राज्य में विशेष मतदाता पुनरीक्षण की मांग की है, जबकि शहरी विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने इसका विरोध करने वालों को राजनीतिक स्टंटबाज करार दिया है.

विशेष मतदाता पुनरीक्षण की मांग

चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य में डेमोग्राफी चेंज के बाद विशेष मतदाता पुनरीक्षण बहुत जरूरी हो जाता है. उन्होंने बिहार में एसआईआर का विरोध करने वाले राजनीतिक दलों के नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि वहां क्या गड़बड़ हो रहा है कोई नाम कटने वाले 35 लाख लोगों में से 35 गड़बड़ी तो सामने लाकर दिखाए.

सूर्या हांसदा की हत्या की सीबीआई जांच की मांग

चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य में आदिवासी और मूलवासी के हितों की बात करने वाले, जल जंगल और जमीन को बचाने की लड़ाई लड़ने वाले राजनीतिक और आदिवासी नेता सूर्या हांसदा की हत्या पुलिस ने की है. उन्होंने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

रिम्स-2 के लिए चिन्हित जमीन पर खेती करने की घोषणा

चंपाई सोरेन ने 24 अगस्त को नगड़ी में बनने वाली रिम्स 2 के लिए चिन्हित जमीन पर खेती करने की घोषणा को सही बताया है. उन्होंने कहा कि उनका विरोध इसलिए है, क्योंकि सरकार ने गलत तरीके से नियम को ताक पर रखकर नगड़ी के आदिवासी और मूलवासियों की जमीन पर बाउंड्री की है.

रिम्स-2 की जरूरत राज्य के लोगों कीः सुदिव्य

शहरी विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि रिम्स-2 की जरूरत राज्य के लोगों की मांग है. जो लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए इसका विरोध करेंगे उनसे जनता ही हिसाब लेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *