रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सीएम चंपई सोरेन से अपने विशेषाधिकार का प्रयोग कर मंत्री आलमगीर आलम को बर्खास्त करने की मांग की है। बाबूलाल ने बुधवार को ट्विट कर कहा ग्रामीण विकास विभाग में मंत्री आलमगीर आलम के तय कमीशन खोरी का सच सामने आ चुका है। ठेकेदारों से कमीशन लेकर कार्य आवंटन करने और घटिया कामों का भी भुगतान करने के एवज में उन्होंने जो करोड़ों रुपये वसूले हैं, उसके पाई-पाई का हिसाब भी सामने आ गया है। झारखंड को लूट का चारागाह बनाने वाले, नोटों का पहाड़ खड़ा करने वाले भ्रष्टाचारियों को ईडी सही सबक सीखा रही है। इन लोगों पर लगाए गए संगीन आरोप साक्ष्य के प्रमाणित भी हो रहे हैं।
बाबूलाल ने कहा कि यह बेहद दुख का विषय है कि आलमगीर आलम अब तक चंपई सोरेन के मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं। काश सीएम ने अपने विशेषाधिकार का उपयोग कर इन्हें बर्खास्त किया होता। अब झारखंड की जनता अपना हक बचाने के लिए हेमंत सोरेन और आलमगीर आलम जैसे धनपशुओं को सत्ता से बेदखल कर अपना दायित्व अवश्य पूरा करेगी !