रांची/चाईबासा: चाईबासा पुलिस लगातार नक्सलियों के कमर को तोड़ने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में रविवार को सुरक्षाबलों को टोंटो क्षेत्र के जंगल से बड़ी सफलता मिली है. लेवी से वसूला गया 10 लाख रुपये समेत कई सामानों को सुरक्षाबलों ने जंगल से जब्त किया है. सुरक्षाबलों ने वनग्राम जिम्की इकीर और राजाबासा के आसपास पहाड़ से बरामद किया है.
इन-इन सामानों को सुरक्षाबलों ने जंगल से किया बरामद
10 लाख कैश, लेवी वसूलने का रसीद, 100 ग्राम अर्ध ठोस गुलाबी संदिग्ध विस्फोटक, पुल थ्रु दो नग, वायरलेस सेट – 3, रेडियो सेट – 1, टैबलेट – 1, वायरलेस चाजर्र- 1, चश्मा समेत अन्य दैनिक सामग्री शामिल है
ये भी पढ़ें:https://adivasiduniyanews.com/kangana-ranauts-political-innings-begins-she-will-contest-elections-from-mandi/