नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है | इस साल करीब 39 लाख छात्र 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं | इन सभी छात्रों का रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया गया है | इस साल कुल पास प्रतिशत 87.98% रहा | बोर्ड के मुताबिक इस साल लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी बेहतर रहा है |
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 7126 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी | इस साल 12वीं कक्षा में कुल 1,63,3730 छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 1621224 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे | साल 2024 में 1426420 ने 12वीं की परीक्षा पास की थी | इस साल कुल पास प्रतिशत 87.98 रहा | पिछले साल (2023) कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33 था | यानी इस साल नतीजों में 0.65 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है |
सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2024:
लड़कियों का पास प्रतिशत- 91.52
लड़कों का पास प्रतिशत- 85.12
ट्रांसजेंडर का उत्तीर्ण प्रतिशत – 50.00
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
चरण 1: रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट रिजल्ट्स http://cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.
चरण 2: होम पेज पर ‘सीबीएसई 12वीं रिजल्ट डायरेक्ट लिंक’ पर क्लिक करें |
चरण 3: लॉगिन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें |
चरण 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे जांचें |
चरण 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख सकेंगे |