सदर हॉस्पिटल रांची में बनेगा कैथ लैब, हार्ट मरीजों की होगी एंजियोग्राफी-एंजियोप्लास्टी

रांची: राजधानी के दूसरे सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल में सुविधाएं बढ़ाने को लेकर प्रबंधन रेस है | आए दिन इस हॉस्पिटल में मरीजों के लिए हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है | अब सदर हॉस्पिटल में कैथलैब बनाने का रास्ता साफ हो गया है | जल्द ही हॉस्पिटल में कैथलैब बन जाएगा | इसके बाद हार्ट के मरीजों के इलाज में बड़ी राहत मिलेगी | वहीं मरीजों की एंजियोग्राफी से लेकर एंजियोप्लास्टी और पेसमेकर लगाने का काम भी शुरू किया जाएगा |

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने हॉस्पिटल में कैथलैब बनाने को लेकर एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट मांगा था | जिसमें कुछ कंपनियों ने इंटरेस्ट दिखाया था | इसके बाद उन कंपनियों से फाइनल बातचीत चल रही है | बता दें कि कैथ लैब वह जगह है जहां एब्लेशन, एंजियोग्राम, एंजियोप्लास्टी और पेसमेकर/आईसीडी ट्रांसप्लांट सहित अन्य प्रक्रियाएं की जाती हैं |

ओपीडी के साथ सर्जरी की भी सुविधा

फिलहाल हॉस्पिटल में हार्ट के मरीजों को ओपीडी की सुविधाएं मिल रही है | अब कैथलैब बन जाने से मरीजों को ओपीडी के साथ ही सर्जरी की सुविधा भी दी जायेगी | इसके लिए कैथ लैब बनाने का काम जल्द शुरू होगा | इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है | लोकसभा चुनाव के कारण ये सुविधाएं शुरू होने में देर हुई है | लेकिन जल्द ही इसका लाभ हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को मिलने लगेगा | स्वास्थ्य विभाग भी मैनपावर सहित उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को लेकर रेस है |

ओपीडी में इलाज के लिए आ रहे मरीज

हॉस्पिटल में कई सुपरस्पेशियलिटी विभागों के ओपीडी शुरू हो गए है | जिसमें से एक हार्ट ओपीडी भी है | मरीजों को डॉक्टर सलाह दे रहे हैं | उनका इलाज भी ढंग से हो रहा है | ऐसे में जब कैथलैब की सुविधा मिलेगी तो इलाज के लिए मरीज प्राइवेट की जगह अब सदर में पहुंचेंगे | चूंकि इससे पहले केवल सरकारी हॉस्पिटलों में रिम्स में ही कैथलैब की सुविधा है | बता दें कि सदर ओपीडी में हर दिन एक हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे है | 

सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार की मानें तो कुछ कंपनियों ने कैथलैब बनाने में इंटरेस्ट दिखाया था | एक दो कंपनियों से बात अंतिम चरण में है | अब कैथलैब बन जाने से हार्ट के मरीजों को इलाज के लिए रिम्स पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा | वहीं हम सदर में सभी तरह की हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *