तरनतारन : तरनतारन जिले के शहर गोइंदवाल साहिब में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत और 1 के घायल होने की घटना सामने आई ह | ये हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए |
जानकारी के मुताबिक कार में सवार 5 युवक किसी निजी काम से जा रहे थे. ये पांचों युवक अचानक तरनतारन रोड पर कस्बा गोइंदवाल साहिब के गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास हादसे का शिकार हो गए | दरअसल कार की रफ्तार काफी तेज थी | अचानक संतुलन बिगड़ने से कार सीधे जाकर पेड़ से जा टकराई. ये हादसा बेहद भयानक था | हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये | कार में सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई | वहीं, एक युवक बुरी तरह घायल हो गया | उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया |
कार में सवार सभी युवक गांव पंडोरी रण सिंह के रहने वाले बताए जा रहे हैं | सभी की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है | फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है | उनके शवों को सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है | मौके पर पहुंची गोइंदवाल साहिब थाने की पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है | इस हादसे से गांव पंडोरी रण सिंह में मातम छा गया है |