बोकारो: जिले के बालीडीह थाना अंतर्गत कुर्मीडीह में होली के दिन पवन कुमार तिवारी को घर से बुला कर किया गया मारपीट | पवन कुमार तिवारी पर जानलेवा हमला किया गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया | घटना की सुचना पुलिस को डी गई जिसके बाद पुलिस ने पवन को बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया |

पवन कुमार तिवारी ने बताया कि मेरे छोटा भाई का दोस्त घर आकर बताया कि आपके भाई साथ मारपीट किया जा रहा है | इसके बाद जैसे ही पवन कुमार मामला सुनने के बाद घर से बाहर निकला तभी दस पंद्रह की संख्या में आए युवकों ने पवन कुमार तिवारी पर हमला कर दिया जिसमे मुख्य आरोपी बिनोद बिहारी, भोलू, सुरेंद्र यादव के साथ आए युवक शामिल हैं | जानलेवा हमला करने वाले कुछ की चेहरे पर रंग अबीर लगे होने के कारण पहचान नहीं हो सकी है | वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |