शहडोल: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के मिठौरी गांव के पास आज सुबह लखनऊ से रायपुर जा रही एक अंतर्राज्यीय बस पलट गयी, जिससे बस सवार 20 यात्री घायल हो गए | पुलिस सूत्रों के अनुसार घायलों में तीन यात्री को गंभीर चोट आने से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कम घायलों को सिंहपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है | बस में अधिकांश सवारी मजदूर थे, जो बरसात में गांव में खेती किसानी करने वापस जा रहे थे |