लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर टैंकर से टकराई बस, 18 लोगों की मौत, 20 घायल

लखनऊ: बुधवार सुबह आगरा-एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया | सीवान से दिल्ली जा रही स्लीपर बस एक दूध के टैंकर से टकरा गई | हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, वहीं 20 लोग घायल हो गए | टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और टैंकर के परखच्चे उड़ गए | बताया जाता है कि आगरा एक्सप्रेसवे पर सुबह 4.30 बजे सीवान से दिल्ली जा रही स्लीपर बस बांगरमऊ के पास दूध टैंकर से टकरा गई | दूध टैंकर बस को ओवरटेक कर रहा था | इससे बस अनियंत्रित हो गई और टैंकर उसके एक बांए हिस्से को रगड़ते हुए निकल गया | लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी | मौके पर पहुंची बांगरमऊ पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया |

हेल्पलाइन नंबर जारी

उन्नाव पुलिस ने हादसे में घायलों और मृतकों से संबंधित सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

0515-2970767
9651432703
9454417447
8887713617
8081211289
टोल फ्री नंबर 1077

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहत कार्य में तेजी का निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया. उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा “उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद और हृदय विदारक है | मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं |” उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *