दुमका: जिला के दिग्घी ओपी क्षेत्र अंतर्गत श्री अमडा में बस हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई | जिसकी वजह से बस में आग लग गई | जिससे बस झुलस गया | बता दें कि शिव शक्ति बस बारात लेने तेलियाचक नवाडीह जा रही थी | इसी दौरान ग्रामीण सड़क में अचानक बस हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया | जिसके कारण बस में आग लग गई | देखते ही देखते पूरा बस आग की लपटों से घिर गया |
इसे देखकर बस का चालक तुरंत बस छोड़ बाहर कूद गया | लेकिन, बस के खलासी सहित दो लोग बच कर निकलने में नाकामयाब रहे | कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया | उसके बाद उन्हें जिन्हें फूलो झानो मेडिकल कॉलेज भेजा गया है | वहीं घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया | लेकिन, आग बुझाने में देरी हो गई जिस वजह से पूरा बस जल की खाक हो गया |
गरिमत रही की बस में ज्यादा कोई था नहीं | इस संबंध में दमकल कर्मी ने बताया कि उन्हें मुफ्सिल थाना दुमका द्वारा सूचना मिली की एक बस में आग लग गई है | सूचना मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंची और आग बुझाने लगे | वहीं आग को कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है |