मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के केवलारी थाना क्षेत्र के लोपा गांव के पास पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस एक कार से टकराने के बाद पलटी | जिसमें 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए | बता दें कि बस मंडला जिले में CM की सुरक्षा में तैनाती के लिए जा रही थी तभी एक कार से टकराने के बाद बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई | जिससे 3 जवानीं की मौत और 21 घायल हो गये |