नई दिल्ली: ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग में जलभराव के बाद तीन छात्रों की मौत ने सबको चौंका दिया | वहीं दिल्ली की सरकार से लेकर मंत्री सभी एक्शन मोड में है | दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बुधवार को कहा कि एमसीडी की अंतरिम जांच रिपोर्ट आ गई है | जिसमें बताया गया है कि इलाके में नाला जलभराव का मुख्य कारण है और कोचिंग सेंटर में बनाई गई लाइब्रेरी अवैध है | साथ ही कहा कि मैजिस्ट्रेट रिपोर्ट एक हफ्ते में आ जाएगी | इतना ही नहीं उन्होंने कहा नाले पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी एक्शन होगा | अतिक्रमण करने वाले कोचिंक संस्थानों पर बुलडोजर चलेगा | मेयर शैली ओबेरॉय ने निर्देश दिया है कि नाले पर अतिक्रमण करने वाले सभी कोचिंग सेंटर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिए जाएं |
जूनियर इंजीनियर बर्खास्त
मंत्री आतिशी ने कहा कि फिलहाल एमसीडी को अंतरिम जांच रिपोर्ट मिल गई है और प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप दी गई है | कोचिंग सेंटर की घटना के संबंध में दो मुख्य बातें सामने आईं | पहली, उस इलाके में जलभराव का कारण बनने वाले नाले पर वहां के सभी कोचिंग सेंटरों ने अतिक्रमण कर लिया था | जिस तरह से कोचिंग सेंटर बेसमेंट में कक्षाएं चला रहे थे और लाइब्रेरी बनाई गई थी, वह 100 फीसदी अवैध थी | बिल्डिंग डिपार्टमेंट ने कोचिंग सेंटर को बेसमेंट को केवल स्टोरेज या पार्किंग के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी | साथ ही बताया कि नाले को देखने वाला जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया गया है | वहीं सहायक इंजीनियर को भी निलंबित कर दिया गया है !