बहन का लड़कों से बात करना भाई को नहीं था पसंद, चाकू से कर दी हत्या

पटना:  पुलिस ने पूर्वी चंपारण में एक लड़की की हत्या मामले में बड़ा खुलासा किया है | पुलिस का दावा है कि एक भाई अपनी बहन के लड़कों से बात करने से इतना परेशान था कि उसने उसकी हत्या कर दी | बता दें कि जिले के घोड़ासहन के सिंगरहिया गांव में 6 जून को एक लड़की का शव कमरे में मिला था | जिसमें पुलिस ने लड़की के भाई समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था |

जिसके बाद हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किए थे | पुलिस ने बताया कि यह हॉरर किलिंग का मामला है | पुलिस के मुताबिक भाई ने अपनी बहन की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वह लड़कों से बात करती थी | भाई को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी | बता दें कि इसमें मृतका के सगे भाई समेत कुछ रिश्तेदार भी शामिल हैं | वहीं हत्या के आरोप में लड़की के भाई और उसी गांव के उसके चचेरे भाई को भी गिरफ्तार किया गया है |

पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटा गई है | इस मामले में सिखरना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि हत्या की जांच के दौरान संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतका के भाई और एक रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की | पहले तो उन्होंने जानकारी से इनकार किया, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की तो यो सारी बातें सामने आई | भाई ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है | उसने बताया कि बहन कई लड़कों से बात करती थी, जो घरवालों को पसंद नहीं था | घरवालों ने उसे समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी | इसलिए चाकू से उसकी हत्या कर दी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *