निर्माणाधीन पुल ध्वस्त, राज्य सरकार ने 4 इंजीनियर को किया सस्पेंड

गिरिडीह : बिहार में लगातार पुल गिरने की खबरों के बीच गिरिडीह जिले में ऐसा मामला सामने आया था | जिले के देवरी प्रखंड स्थित भेलवाघाटी के डुमरीटोला और कारीपहरी गांव के बीच अरगा नदी पर बन रहा पुल मानसून की पहली बारिश नहीं झेल सका था | इस मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है वहीं 4 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया है बता दें कि मूसलाधार बारिश से नदी में तेज बहाव आया था और निर्माणाधीन पुल का गर्डर टूट का नदी में समा गया | वहीं पुल का एक पाया भी टेढ़ा हो गया था | स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो तेज आवाज के साथ पुल का गर्डर नदी में समा गया था |  आवाज सुनकर लोग भयभीत हो गए | मिली जानकारी के अनुसार साढ़े 5 करोड़ की लागत से पुल निर्माण कार्य चल रहा है | ओम नमः शिवाय कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा निर्माण कार्य चल रहा है | ऐसे में निर्माण प्रक्रिया के पूर्व हुए ऐसी घटना से पुल निर्माण कार्य की गुणवत्ता सवालों के घेरे में है | पुल निर्माण के दौरान ही पुल के पाया का टेढ़ा हो जाना कई सवालों को जन्म दे रहा है | बिहार में पुल गिरने की घटना यहां भी घटित हो सकती है इससे इंकार नहीं किया जा सकता है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *