पलामू: गढ़वा जिले के चिनियां ब्लॉक का बीपीओ घूस लेते गिरफ्तार किया गया है | एसीबी की टीम ने बीपीओ अनुज कुमार रवि को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा है | मनरेगा योजना के तहत डोभा निर्माण के लिए मापी पुस्तिका में हस्ताक्षर के लिए बीपीओ घूस मांग रहा था | डोभा निर्माण की लागत 4.96 लाख रुपये है, वहीं बीपीओ इस राशि का 5 फीसदी रिश्वत के रूप में मांग रहा था | पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से की इसके बाद पलामू एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर उसे घूस लेते रंगेहाथ पकड़ लिया !