बोकारो : बोकारो के सियालजोरी थाना क्षेत्र के बंधुवाटांड चंदनकियारी टोला में एक बाइक एक ट्रेकर की चपेट में आने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चों के माता-पिता दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रेकर का चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर वाहन मालिक और चालक की गिरफ्तारी के साथ-साथ मुआवजे की मांग करने लगे। इस बीच दुर्घटना को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया जाने लगा | स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लोगों को समझने का प्रयास किया, उधर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और थाने का घेराव किया | पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा है. फिलहाल स्थित तनावपूर्ण बनी हुई है !