Breaking : यूनिवर्सिटी, अस्पताल और चुटिया में रांची पुलिस की रेड, खंगाली जा रही एक-एक जगह

रांची : विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण से पूर्व रांची पुलिस की फ्लाइंग स्क्वायड टीम मतदान को प्रभावित न करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है | रांची पुलिस की टीम गुप्त सूचना पर मंगलवार को तीन जगहों पर रेड कर रही है | पुलिस की यह कार्रवाई YBN यूनिवर्सिटी, माँ कलावती नर्सिंग होम और रामजी यादव ( YBN यूनिवर्सिटी का मालिक ) में चल रहा है | रांची पुलिस की टीम एक-एक जगहों को खंगाल रही |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *