BREAKING : हिरण का सर कटा धड़ बरामद, वन विभाग ने दो को लिया हिरासत में

गुमला : गुमला प्रखंड के पतगचछा से वन विभाग की टीम ने हिरण का सिर कटा धड़ बरामद किया है | घटनास्थल से हिरण के बाल और खून मिले हैं | वन विभाग की टीम ने दो लोगों को हिरासत में लिया है | बताया जा रहा कि हिरण का शिकार करने के बाद मीट बनाने की तैयारी थी और इसमें गांव के कई लोग शामिल हैं | वन विभाग की टीम ने सैंपल को जांच के लिए देहरादून भेज दिया है और आगे कार्रवाई कर रही है | वहीं, गुमला वन प्रमंडल पदाधिकारी अहमद बेलाल अनवर के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया है, जो पूरे मामले की जांच कर रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *