रांची/पटना : लोकसभा चुनाव से पूर्व झारखंड में बीजेपी को झटका पर झटका लगने का सिलसिला जारी है | पहले रविंद्र पांडेय, फिर रामटहल चौधरी और अब गिरिनाथ सिंह | भाजपा के गिरिनाथ सिंह ने घर वापसी करते हुए राजद का दामन थाम लिया है | पटना स्थित राजद के मुख्यालय में गिरिनाथ सिंह ने राजद का दामन थामा है | उन्होंने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजद की दोनों जगहों को लेकर तैयारी पूरी है | जल्द ही टिकट को लेकर पूरी जानकारी साझा किया जायेगा | इससे पूर्व उन्होंने पटना में लालू यादव से मुलाकात की और चुनाव को लेकर पूरी चर्चा की | लालू यादव की ओर से टिकट को लेकर हरी झंडी मिलने के बाद गिरिनाथ सिंह ने घर वापसी करते हुए चतरा लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश की |
