पाकुड: पहले से चल रहे जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर बमबाजी हुई | घटना मालपहाड़ी आउट पोस्ट के देवतल्ला गांव में घटी है | घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है | अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद के अलावा मुफसिल थाना प्रभारी सदल बल पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दिया है | घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है | पुलिस के पहुंचने के पूर्व घटना में शामिल दोनों पक्षों के लोग मौके से भाग निकले | एसडीपीओ ने बताया कि पत्थरघाटा चेक पोस्ट के निकट जमीन के एक हिस्से को लेकर दो पक्षों के बीच पहले से विवाद चल रहा था और थाना में एफआईआर भी दर्ज है | एसडीपीओ ने बताया कि बमबाजी की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी !