Air India के विमान में बम की धमकी से मचा हड़कंप, मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट दिल्ली डायवर्ट

Air India Bomb Threat : मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया | सुरक्षा कारणों से विमान को तुरंत दिल्ली की ओर डायवर्ट किया गया, जहां इसे IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया | दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि यह कदम यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है | विमान फिलहाल IGI एयरपोर्ट पर है और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है |

पहले भी मिल चुकी है धमकी

यह पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया के विमान को इस तरह की धमकी का सामना करना पड़ा है | 22 अगस्त को भी एक अन्य एयर इंडिया फ्लाइट, जो मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही थी, में बम की धमकी मिली थी | उस समय भी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई थी और फ्लाइट को सुरक्षित तरीके से आइसोलेशन बे में रखा गया था | सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है, और अधिकारियों ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *