जमशेदपुर : आदित्यपुर के एमटीसी मॉल के पीछे अपराधियों ने JMM नेता और कारोबारी अजय प्रताप सिंह बोतल बम से हमला किया है | हमले में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए है | घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को गम्हरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये | जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अजय को टाटा मेन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है | वारदात के अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए है |
घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार आदि घटनास्थल पर पहुंचे | पुलिस ने टावर पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है |
