अनंत-राधिका की शादी: बारात में बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारों ने लगाए ठुमके, परिवार के लोगों ने किया डांस

नई दिल्ली: 12 जुलाई एक यादगार दिन है जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट कई जन्मों के बंधन में बंध जाएंगे | अनंत-राधिका की शाही शादी जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रही है | देश-विदेश से वीवीआईपी मेहमान आए हैं | अनंत-राधिका की आलीशान शादी सालों तक याद रखी जाएगी | शादी में अंबानी परिवार का हर सदस्य रॉयल लुक में दिखाई दे रहा है | अनंत-राधिका की शादी के ये फंक्शन 14 जुलाई तक चलेंगे | इसमें दो दिनों तक रिसेप्शन चलेगा. साल की सबसे बड़ी शादी के साक्षी कार्दशियन सिस्टर्स, जॉन सीना, रीमा समेत कई हॉलीवुड और इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज बने हैं | इस भव्य शादी में फिल्मी सितारे भी शामिल हुए | अभिनेत्रियों ने अपने फैशन का जलवा बिखेरा | दूल्हा अनंत करोड़ों की लग्जरी कार में शादी स्थल पर पहुंचा | दूल्हे के लुक में अनंत हैंडसम लग रहे थे | उन्होंने अपने वेडिंग लुक से वंतारा को फिर से प्रमोट किया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *