बीजापुर : गंगालूर क्षेत्र के कोरचोली के जंगल में हुए मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद हुए है | आज सुबह जवानों की सर्चिंग के बाद नक्सलियों के तीन शव और मिले | इससे पहले मंगलवार को नक्सलियों के लड़ाकू दस्ता कंपनी नंबर दो के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली थी | मुठभेड़ के बाद मौके से 10 नक्सलियों के शव के साथ एक लाइट मशीन गन, बैरल ग्रेनेड लॉन्चर और अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। मुठभेड़ में कई बड़े नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है. बस्तर में सुरक्षा बलों का यह अब तक का सबसे सफल ऑपरेशन है |
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि घटनास्थल में तलाशी अभियान अभी जारी है और मारे गए नक्सलियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है | बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर सुरक्षा बल को यह दूसरी बड़ी सफलता मिली है | 27 मार्च को इसी क्षेत्र में सुरक्षा बल से मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए थे | यह क्षेत्र चार दशक से नक्सलियों के कब्जे में था |