रांची : राजधानी के हरमू रोड स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय के कर्मचारी अनिल कुमार सिंह पर एक 13 साल की लड़की को अगवा करने का आरोप लगा है | चाईल्ड राईट्स फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ कुमार ने इसे लेकर डीजीपी को पत्र लिखा है और लड़की को मुक्त कराने की मांग की है | बैद्यनाथ ने कहा है कि अरगोड़ा बाईपास रोड में रहने वाले दुलास प्रसाद साहू ने बताया है कि उनकी 13 साल 10 महीने की बेटी स्नेहा कुमारी को अनिल ने अगवा किया है |
स्नेहा सुबह 5 बजे अपने घर के बाहर कचरा फेंकनी निकली थी, इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार आकर रुकी और स्नेहा को अगवा कर लिया गया | बैद्यनाथ ने अपने पत्र में बताया है कि फिलहाल स्नेहा के आसनसोल में होने की जानकारी मिली है | उन्होंने डीजीपी से उसे जल्द मुक्त कराकर वापस लाने की मांग की है !