नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी 12वीं सूची जारी कर दी है. पार्टी ने पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर से टीएमसी के अभिषेक बनर्जी के खिलाफ अभिजीत दास बॉबी को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं महाराष्ट्र के सतारा से भाजपा ने छत्रपति उदयनराजे भोंसले को उम्मीदवार बनाया है. पंजाब के होशियारपुर से अनीता सोम प्रकाश को और भटिंडा से आईएएस अधिकारी परमपाल सिंह सिद्धू को टिकट दिया है.