सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने जताया आक्रोश, कहा- चंपाई की सरकार में महिला उत्पीड़न चरम पर

रांची : रातू थाना क्षेत्र में एक नाबालिग अपनी सहेली के साथ मेला घूमने गयी थी, जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी. इस घटना के बारे में बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह ने कहा कि साहिबगंज जिले के बरहेट में ईद के दिन एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई. इस घटना से आहत होकर नाबालिग ने आत्महत्या कर ली.

आरती सिंह ने कहा कि न तो कोई कानून है और न ही कोई व्यवस्था, अपराधियों का मनोबल चरम पर है और ऐसे में महिलाएं घर से बाहर निकलने में असुरक्षित महसूस करती हैं. अगर झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार को लूट और झूठ से फुर्सत मिले तो बहन-बेटियों की सुरक्षा पर सरकार ध्यान दे. आरती सिंह ने कहा कि राज्य सरकार को इस गंभीर अपराध के दोषियों को मौत की सजा देनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *