पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी कैंसर से जूझ रहे हैं | इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है | उन्होंने लिखा है कि “पिछले 6 महीने से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं | अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है | लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा | PM मोदी को सब कुछ बता दिया है, देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित |”बता दें कि सुशील मोदी अपने करीब 33 साल के सार्वजनिक जीवन में राज्यसभा, लोकसभा, विधान परिषद और विधान सभा सहित सभी चार सदनों के सदस्य रह चुके हैं | हालांकि अब उन्होंने खुद चुनाव प्रचार से दूरी की अपनी मजबूरी जनता के सामने रखी है |