भाजपा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया

बोकारो:  भाजपा ने रविवार 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया | यह  कार्यक्रम बेरमो विधानसभा क्षेत्र के सुभाष नगर स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित की हुई | इस अवसर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई और समाज के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया | इस दौरान भाजपा नेता मघूसूदन प्रसाद सिंह ने डॉ. मुखर्जी को महान राष्ट्रवादी बताया और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला |

उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने गौ हत्या और अनुच्छेद 370 का विरोध किया | डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 1 जुलाई, 1901 को कोलकाता के एक गरीब परिवार में हुआ था | वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल से एमएलसी चुने गए थे और 1941-42 में बंगाल प्रांत के वित्त मंत्री बने |

वहीं भाजपा नेता विनय कुमार सिंह ने बताया कि आजादी के बाद जवाहरलाल नेहरू ने अपनी अस्थायी सरकार में उन्हें शामिल किया था, लेकिन उन्होंने 1949 में नेहरू और लियाकत अली खान के बीच हुए दिल्ली समझौते का विरोध करते हुए 21 अक्टूबर 1951 को भारतीय जनसंघ की स्थापना की | वहं भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि 23 जून, 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई, जो कि अब तक एक रहस्य ही बना हुआ है |

इस कार्यक्रम में शिव प्रसाद सिंह, पारस विश्वकर्मा, अनिल गुप्ता, मदन वर्मा, रामू तांती, चंदन राम, गुरवारी देवी, गीता देवी, पुष्पा देवी, प्रदीप रवानी, कौशल कुमार, मदन खुराना, मनोज रवानी, मनोज कुमार, बबलू सिंह, विकास सिंह, भिखारी सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *