रांची : हेमंत सोरेन के कैबिनेट में शामिल मंत्री हफीजुल हसन के शपथ ग्रहण के तरीके पर भाजपा ने सवाल उठाया है | इसे लेकर भाजपा राज्यपाल के पास पहुंची और हफीजुल को फिर से शपथ दिलाने की मांग की | नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णण से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा | बाउरी और बिरंची ने कहा जिस तरह हफीजुल हसन ने शपथ ग्रहण से पहले धार्मिक पंक्ति से शुरुआत की वह गैर संवैधानिक थी | इसलिए उन्हें फिर से शपथ दिलाया जाए और जबतक उन्हें शपथ नहीं दिलाया जाता तबतक उन्हें मंत्री पद से मुक्त माना जाए |